Pathaan Worldwide Box Office Collection: दुनियाभर में छाया शाहरुख खान का जलवा, फिल्म ने चौथे दिन पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

भारत (India) में पठान (Pathaan) फिल्म की दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोल रही है, तो वहीं अब दुनिया भर में भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के एक्शन का जलवा देखने को मिल रहा है वहीं, भारत के साथ दुनिया भर में फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है इसका आंकड़ा सामने आ गया है. फ़िलहाल शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भारत में 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है, तो वहीं दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
आपको बता दे कि, तीसरे दिन पठान फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी बाद शाहरुख की फिल्म ने एक बार फिर छलांग लगाई है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Ramesh Bala) के अनुसार, पठान फिल्म ने चौथे दिन करीब 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Collection) किया है, जिसके बाद चारों दिन की कमाई को मिलाकर 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है.
#Pathaan crosses ₹ 429 crore gross worldwide in 4 days..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 29, 2023
Pathaan hit another 100 crore+ day on its 4th day
Day 4:
Hindi - ₹ 51.50 Cr.
Dubbed - ₹ 1.75 Cr.
Total - ₹ 53.25 Cr.
Pathaan also crossed the 200 crore nett mark in India in just four days with 220 crore nett
वर्ल्डवाइड (World Wild) की बात करें तो बीते दिन 300 करोड़ का काकलेक्शन करने के बाद पठान फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट (Trade Analyst) के मुताबिक, पठान फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) पर केवल 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की अंधाधुंध कमाई कर डाली है. जबकि रविवार की छुट्टी को देखते हुए यह आंकड़ा बढ़ता हुआ दिखने वाला है.
The Best Thing Is #Pathaan @iamsrk@JoySRKian_2
— Wasim Khan ( FAN ) (@WasimSrkian02) January 29, 2023
Brahmastra Worldwide - 417 in 42 Days...
Pathaan Worldwide - 417 in 4 Days????????❤️ #PathaanCollection #pathaanboxoffice #HistoricHitPathaan pic.twitter.com/UWljMFlAPx
आपको बता दें कि, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान में जॉन अब्राहम (John abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का दुआधार एक्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि ऑनलाइन लीक (Online Leak) होने के बावजूद फिल्म का ये आंकड़ा किंग खान के धमाकेदार कमबैक (Comeback) को बयां करता हुआ नज़र आ रहा है.